सपा के विधायक व पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ के निधन से शोक,अंतिम दाह संस्कार होगी कटौली गांव के सतुवानार घाट पर-जुबेर आलम
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सपा के विधायक व पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ के निधन से शोक,अंतिम दाह संस्कार होगी कटौली गांव के सतुवानार घाट पर-जुबेर आलम
दुद्धी/सोनभद्र।समाजवादी पार्टी के विधानसभा 403 दुद्धी के लोकप्रिय विधायक माननीय विजय सिंह गौड़ के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर हैं।अंतिम दाह संस्कार मंत्री जी के पैतृक निवास ग्राम कटौली के सतुवानार घाट पर किया जाएगा ।यह जानकारी समाजवादी पार्टी के बघाडू जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने दिया। जनाब जुबेर आलम ने कहा कि परिजनों व समाजवादी पार्टी के सोनभद्र जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव जी से मंथन के बाद विचार कर दाह संस्कार के सम्बंधित जानकारियां ली गई हैं।

जुबेर आलम ने कहा कि परिजनों से वार्ता के दौरान यह भी कहा गया कि रात्रि लगभग 10 बजें माननीय विधायक जी के मृतक शरीर पैतृक निवास स्थान ग्राम कटौली में पहुँचेगी साथ ही जहां पूर्वजों का दाह संस्कार हुआ हैं उसी जगह पर माननीय विधायक जी के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा।शुक्रवार को लगभग 12 बजें दिन में पैतृक निवास स्थान से अंतिम यात्रा कर गांव के ही सतुवानार घाट पर अंतिम दाह संस्कार के किया जाएगा।
