मकर संक्रांति पर कनहर-ठेमा नदी संगम तट के प्राचीन मेले में उमड़ा भारी जनसैलाब, 15 जनवरी को भी आयोजन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मकर संक्रांति पर कनहर-ठेमा नदी संगम तट के प्राचीन मेले में उमड़ा भारी जनसैलाब, 15 जनवरी को भी आयोजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कनहर और ठेमा नदी के संगम तट पर लगने वाले प्राचीन विशाल मेले में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। 14 और 15 जनवरी को आयोजित इस मेले में स्थानीय ग्रामीणों से लेकर आसपास के जिलों व पड़ोसी राज्यों झारखंड-छत्तीसगढ़ तक के श्रद्धालु पहुंचे। कल गुरुवार 15 जनवरी को भी मेला आयोजित होगा, जहां भागीदारी और बढ़ने की उम्मीद है।
सदियों पुरानी इस परंपरा का प्रतीक कनहर-ठेमा नदी संगम तट का इकलौता मेला माघ मास के प्रमुख त्योहार पर सजता है।

रंग-बिरंगी मंडियों में पारंपरिक व्यंजन, खिलौने, बर्तन व हस्तशिल्प की चहल-पहल से वातावरण उत्सवमय हो गया। श्रद्धालु सुबह से संगम तट पर पवित्र स्नान कर तिल, गुड़ व नदी तट पर लाई चूड़ा प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं तथा मेले का आनंद ले रहे हैं। सैकड़ों स्टॉलों पर सामान बिक्री को उपलब्ध है, जबकि बच्चों के लिए खिलौने व पहाड़ों से घिरे नदी के रेतीले मैदान पर खेल-कूद का अलग आकर्षण है।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सीओ राजेश कुमार राय दुद्धी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पूरे मेले पर नजर रखी, वहीं प्रशासन ने यातायात पर विशेष ध्यान दिया। स्थानीयों का कहना है कि यह मेला धार्मिक महत्व के साथ सामाजिक एकता व व्यापार को बढ़ावा देता है। मौसम सहयोग कर रहा है, इसलिए कल लाखों लोगों के उमड़ने की संभावना है।
