1 min read

अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंगरौली ने राबर्ट्सगंज को 75 रनों से हराया

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंगरौली ने राबर्ट्सगंज को 75 रनों से हराया।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सिंगरौली की टीम ने एच.पी.सी.ए. (राबर्ट्सगंज) की टीम को 75 रनों से पराजित किया ।टॉस सिंगरौली के कप्तान दैनिश धर ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया।
पहले बल्लेबाजी करते सिंगरौली की टीम ने 20 ओवर में सभी 10 विकेट गवांकर 227 रन बनाएं ।जिसमें विपिन ने 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर 56 रन बनाएं। वहीं शिवम ने 3 छक्कों व 8 चौकों की सहायता से 54 रन,संजू ने 1 छक्का व 9 चौकों की मदद से 47 रन बनाए एवं बृज किशोर ने 1 छक्के व 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए
गेंदबाजी करते हुए राबर्ट्सगंज टीम के गेंदबाज मनीष यादव ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किया,शुभम ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए,मनीष दुबे ने चार ओवर में 47 देकर 2 विकेट हासिल किया, जबकि की रमेश ने 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट हासिल किए ।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राबर्ट्सगंज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट गवांकर 152 रन पर सिमट गई ।जिसमें योगेश ने 3 छक्कों व 6 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए सर्वाधिक 44 रन बनाए।वहीं मनीष यादव ने एक छक्का व 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाएं एवं शुभम ने 1 चौकों की मदद 12 रन बनाएं।
गेंदबाजी करते हुए सिंगरौली ने के गेंदबाज संजू ने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया । वहीं अभिनव ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट , आकाश ने दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट हासिल किया एवं अक्षय ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
इस तरह सिंगरौली की टीम ने एच.पी.सी.ए. राबर्ट्सगंज की टीम को 75 रनों से पराजित किया।
इस जीत के नायक सिंगरौली की टीम के खिलाड़ी संजू को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें आज के मैच के मुख्य अतिथि गोरखनाथ अग्रहरि के हाथों पुरस्कृत किया गया । निर्णायक की भूमिका में इकबाल कुरैशी व गौस मोहम्मद रहे। कमेंट्री इरफान खिलाड़ी एवं रजत राज ने की, जबकि स्कोरिंग आयान ने संभाली।
अगला 16.01.2026 का मैच दुद्धी-बी बनाम अयोध्या के बीच खेला जाएगा ।