दुद्धी नगर में छठ चोरी व ज्वेलरी चोरी का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने मॉ-बेटा समेत 3 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को धर दबोचा
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी नगर में छठ चोरी व ज्वेलरी चोरी का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने मॉ-बेटा समेत 3 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को धर दबोचा।
तमंचा-कारतूस व लाखों का चोरी माल बरामद
दुद्धी/सोनभद।(प्रमोद कुमार) दुद्धी नगर में छठ पूजा के पावन पर्व पर हुई घरेलू चोरी और रामनगर में शिखा अलंकार ज्वेलर्स दुकान पर रात्रिकालीन शटर तोड़कर अंजाम दी गई बड़ी चोरी के दो मामलों का दुद्धी पुलिस ने अभूतपूर्व तरीके से खुलासा कर दिया। मुखबीर की गुप्त सूचना पर कनहर नदी के तट पर स्थित दाह संस्कार घाट मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना दुद्धी पुलिस ने तीन संदिग्धों में दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ में सभी ने कस्बे में चोरी करने के अपराध कबूल कर लिया।
सीओ राजेश कुमार राय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कस्बा दुद्धी में बीते छठ पूजा वाले दिन शिव प्रसाद के घर चोरी की घटना हुई, जबकि शिखा अलंकार ज्वेलर्स दुकान पर बीते दिन रात में शटर तोड़कर चांदी के आभूषण लूटे गए। इन सनसनीखेज वारदातों के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया था। टीमें वॉच सर्विलांस और भौतिक साक्ष्यों पर लगातार कार्यरत रहीं। आज बुधवार को दुद्धी कोतवाली पुलिस को दोनों घटनाओं में पूर्ण सफलता मिली।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा कुमार और उसकी मां निशा देवी दुद्धी स्वीपर बस्ती के निवासी हैं, जबकि शम्भू राम राजा का चचेरा मामा है, जो गढ़वा डोमटोली (झारखंड) का रहने वाला है। राजा के पास से एक अदद 315 बोर देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। शिव प्रसाद के यहां चोरी हुए गहनों को निशा देवी ने झारखंड के स्वर्णकार को बेच दिया था, जिसके बिक्री से प्राप्त 42,500 रुपये नगदी बरामद की गई। शिखा अलंकार दुकान से चोरी चांदी के जेवरातों में से 19 जोड़ी सफेद धातु की पायल, 29 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी राखी और 3 जोड़ी बच्चों के बैरवा बरामद हुआ।
सीओ ने खुलासा किया कि इन चोरियों की पूरी मुखबिरी राजा कुमार ने की थी। उसने झारखंड के शातिर गैंग को बुलाया, जिसमें पलामू निवासी लकी कुमार प्रमुख है। एक अन्य फरार अभियुक्त राजकुमार उर्फ गज्जू दुद्धी का ही रहने वाला है, जो पूर्व में झारखंड के नगर ऊंटारी में गोली मारकर लूट की घटना में नगरऊंटारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुका है। सीओ ने कहा कि इस घटना को हमने चुनौतीपूर्ण रूप में लिया और सफलता हासिल की। अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय भेजा गया है। वांछित लकी व गज्जू के पूर्व अपराधिक इतिहास की जांच चल रही है, आगे कार्रवाई होगी।
पकड़े गए अभियुक्तों में राजा कुमार पुत्र राजू राम, निशा देवी पत्नी राजू राम (दुद्धी स्वीपर बस्ती) व शम्भू राम पुत्र बुद्दन राम (गढ़वा) को मुकदमे संख्या 272/2025 व 317/2025 धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। विवेचना उ.नि. जयशंकर राय व उ.नि. हरिकेश आजाद के नेतृत्व में जारी है।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के सख्त निर्देशन का परिणाम है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, उ.नि. कुंवर सिंह, हरिकेश राम आजाद, जयशंकर राय, श्यामजी यादव सहित कुल 13 पुलिसकर्मी शामिल थे। ये अभियुक्त अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हिस्सा हैं, जो चोरी माल झारखंड बेचकर मुनाफा बांटते थे। यह कार्रवाई इलाके में अपराधियों के मनोबल को चूर करने वाली है, जिससे स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।वहीं काफी लम्बे समय के बाद कस्बे में चोरी की बड़ी खुलासे के बाद नगरवासियों ने राहत की सांस ली है।
