1 min read

ताला बंद मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, दो लाख का सामान राख

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ताला बंद मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, दो लाख का सामान राख।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कस्बे के वार्ड नंबर 6 में बुधवार को एक ताला बंद मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने मकान के सारे सामान को जलाकर राख कर दिया। मकान मालिक ने नुकसान करीब दो लाख रुपये आंका है।
घटना उस समय घटी जब मकान मालिक अमर सिंह घर नहीं थे ।बताया गया कि अमर सिंह पुत्र राजकुमार अपनी पत्नी के इलाज के लिए घर से बाहर गए थे। देर शाम आसपास के लोगों ने उन्हें मकान में आग लगने की सूचना दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को जानकारी देकर बिजली कटवाई और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।
अमर सिंह ने बताया कि घर में कोई नहीं था, इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरा सामान नष्ट हो गया। घटना की जानकारी लेखपाल को दे दी गई है ।