बभनी-अवैध नर्सिंग होम में चिकित्सक ने निकाल दिया बच्चेदानी,पत्रकारों को गाली देकर खुली चुनौती
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अवैध नर्सिंग होम में चिकित्सक ने निकाल दिया बच्चेदानी
असुरक्षित आपरेशन से काल कालवित हो रहे मरीज
बभनी स्थित संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल की घटना
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हुआ मामले का खुलासा
बभनी(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बभनी मुख्य बाजार मे चल रहे संजीवनी सर्जिकल हॉस्पिटल में शनिवार को ऑपरेशन कर दो महिलाओं की बच्चे दानी असुरक्षित तरीके से निकाल दिया गया । मामले का खुलासा शनिवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक दो मरीज महिलाओ को कमरे मे ताला बन्द कर फरार हो गये।

घण्टो तक मरीज अस्पताल मे छटपटाते रहे।एक घण्टे बाद पीछे के रास्ते महिलाओ को खेतों मे छापेमारी तक छुपा कर रखा गया। दोनो महिलाओ के बच्चे दानी का आपरेशन किया गया है।अस्पताल संचालक का बेरहमी की चर्चा क्षेत्र मे है।
शनिवार की शाम बभनी मे हुई स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी मे सह नोडल अधिकारी गुरू प्रसाद ने शाम पाच बजे बभनी स्थित निजि अस्पताल मे छापेमारी की इस दौरान संचालको ने पहले ही अस्पताल मे दो मरीजों को अन्दर ही ताला मार फरार हो गये।घण्टो बाद आपरेशन की महिलाओ को पैदल ही पीछे के रास्ते ले जाकर खेतों मे दौडाया फिर खेत मे बैठाया। महिलाओ ने बताया कि इनके बच्चे दानी का आपरेशन किया गया है। फिर बगैर नम्बर प्लेट की गाडी मे जबरन बैठाकर दुसरे निजि अस्पताल मे भर्ती कराया। इस बीच स्वजन अस्पताल का चक्कर लगाते रहे।महिला बुधनी पत्नि लालता निवासी डूमरपान छत्तीसगढ़, व बचरा गांव निवासी उर्मिला पत्नी श्याम बिहारी का आपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दिया गया है।
इस मामले का कवरेज करने पहुचे पत्रकारों पर ही अस्पताल संचालक ने धौस जमाते हुए धमकाया। छापेमारी करने गये सह नोडल अधिकारी मूक दर्शक बने रहे मानो बेबस है।अस्पताल संचालक ने अपनी बडी पहुंच का हवाला देते हुए।कहा कि अधिकारी मेरा कुछ नही उखाड़ पाऐगे। सूत्रो की माने तो बभनी बाजार मे कुछ दलालो के माध्यम से महिलाओ के गर्भाशय, गर्भपात की घटनाओ को अंजाम चोरी छिपे दे रहे है। सह नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद ने बताया कि अस्पताल को नोटिस दिया गया है।
