1 min read

दुद्धी-सपा विधायक व पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन,शोक की लहर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी-सपा विधायक व पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन,कुनबे में शोक की लहर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)समाजवादी पार्टी के विधानसभा 403 दुद्धी लोकप्रिय विधायक माननीय विजय सिंह गौड़ का 71 वर्ष की अवस्था में निधन,जमीन से जुड़ें हुए नेता माननिय विजय सिंह गौड़ 8 बार विधायक रहे।किडनी की बीमारी से परेशान रहे।श्री विधायक जी की निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सपा विधान सभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार दुद्धी नगर के कनहर नदी व ठेमा नदी के संगम तट पर किया जाएगा।इसके पहले उनका पार्थिव शरीर डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन में दर्शन के लिए आयेगा।