1 min read

दुद्धी पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय गोपाल दास की पुण्यतिथि पर असहायों में 151 कंबल व लंच पैकेट वितरण

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ठंड में असहायों के लिए दुद्धी पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय गोपाल दास की पुण्यतिथि पर नेक पहल,151 कंबल व लंच पैकेट बांटे।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) बुधवार को दुद्धी नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल जी की पहली पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए 151 गर्म कंबल वितरित किया। होटल डी आर पैलेस परिसर में दोपहर 1:30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल के साथ स्वादिष्ट भोजन के लंच पैकेट भी भेंट किए गए।
परिवार के सदस्य बंसी लाल जायसवाल, रामलाल जायसवाल, गिरवर धारी जायसवाल, मनोज जायसवाल, पुत्र उत्कर्ष जायसवाल व कृष्णा जायसवाल सहित संपूर्ण संयुक्त परिवार ने यह पुण्य कार्य संपन्न किया। स्वर्गीय गोपाल दास के योगदान को याद करते हुए परिवार वालों ने कहा कि यह पहल उनके आदर्शों को अमर रखने का प्रयास है। ठंड के इस मौसम में यह वितरण असहायों के लिए वरदान साबित होगा।