तीन रन से मऊ की जीत, सिवान कैफ को कुलदीप के शतक ने धूल चटाई
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

तीन रन से मऊ की जीत, सिवान कैफ को कुलदीप के शतक ने धूल चटाई
39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बुधवार को बहुत ही रोमांचक खेले गए मुकाबले में मऊ की टीम ने सिवान कैफ क्रिकेट अकादमी की टीम को 3 रनों से पराजित किया ।टॉस कैफ क्रिकेट अकादमी के कप्तान राजा सिंह ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते मऊ की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट गवांकर 232 रन बनाएं ।जिसमें कुलदीप ने 11 छक्के व 10 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए शतकीय पारी खेलकर सर्वाधिक 112 रन बनाएं। वहीं गौरव ने 1 छक्के 2 चौकों की सहायता से 16 रन,अरुण चौहान (कप्तान) ने 3 छक्का की मदद से 19 रन बनाए।
गेंदबाजी करते कैफ क्रिकेट अकादमी टीम के गेंदबाज गिल ने 4 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किया,रोहित ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि जे पी यादव ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किए ।दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैफ क्रिकेट अकादमी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन पर सिमट गई।जिसमें बिट्टू ने 10 छक्कों व 6 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए शतकीय पारी खेलकर 100 रन बनाए।वहीं राजा 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाएं,रोहित ने 1 छक्के व 3 चौकों की मदद 21 रन जोड़े एवं अभिषेक ने 2 छक्का और 1 चौका की मदद से 18 रन बनाए।
गेंदबाजों करते हुए मऊ टीम के गेंदबाज विवेक ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया ,वहीं शिवम यादव ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट,अरुण भारद्वाज ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट एवं आशीष ने 2 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया ।
इस तरह मऊ की टीम ने कैफ क्रिकेट अकादमी सिवान की टीम को 3 से पराजित किया।
इस जीत के नायक मऊ की टीम के खिलाड़ी कुलदीप चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें आज के मैच के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडे के हाथों पुरस्कृत किया गया । निर्णायक की भूमिका में सफीउल्ला खान व इकबाल कुरैशी रहे। कमेंट्री रजत , ओमकार, एवं जामिल ने की, जबकि स्कोरिंग अयाज एवं आयन ने संभाली।
अगला 08.01.2026 का मैच मऊ बनाम भभुआ( बिहार )के बीच खेला जाएगा ।
