राजा हरिश्चंद्र की लीला ने बांधा समा, सत्य-धर्म का अमर संदेश,समितियों का हुआ सम्मान
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

राजा हरिश्चंद्र की लीला ने बांधा समा, सत्य-धर्म का अमर संदेश,समितियों का हुआ सम्मान।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय तहसील परिसर में चल रहे रासलीला में मंगलवार रात्रि राजा हरिश्चंद्र की लीला का भव्य मंचन किया गया। वृंदावन की रासबिहारी कलाकार मंडली द्वारा प्रस्तुत इस मार्मिक लीला ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
लीला में राजा हरिश्चंद्र की अटूट सत्यनिष्ठा, वचनबद्धता और आदर्श राजधर्म का सजीव चित्रण किया गया, जिससे दर्शक कई बार भावुक हो उठे। कलाकारों ने संवाद, भाव-भंगिमा व सुमधुर संगीत के माध्यम से संदेश दिया कि विपरीत परिस्थितियों में भी सत्य का मार्ग न छोड़ें, क्योंकि अंततः सत्य-धर्म की ही जय होती है।
मंचन के दौरान श्री दाऊदयाल उपाध्याय ने राजा हरिश्चंद्र के जीवन प्रसंगों से धर्म, त्याग, सहनशीलता व ईश्वर पर अटूट विश्वास की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कथा आज भी समाज को सत्य व नैतिकता के पथ पर चलने की प्रेरणा देती है।
रासलीला के प्रथम पूजन के दौरान कमेटी अध्यक्ष एवं माँ भारती जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अनिल कुमार हलवाई संघ पदाधिकारियों ने दुद्धी की विभिन्न सामाजिक, सेवा व पूजा समितियों को सम्मानित किया। इनमें जय बजरंग अखाड़ा समिति , विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल, समस्त दुर्गापूजा समिति आदि शामिल रहीं। सम्मान पाकर पदाधिकारियों में उत्साह व गर्व की भावना जागी।
इसी आयोजन में जय मां काली समिति व समस्त दुर्गापूजा समितियों ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, आलोक जायसवाल, पूर्व महामंत्री आलोक अग्रहरि, संदीप गुप्ता, मनीष जायसवाल, पुनीत एडवोकेट, शनि कश्यप, विकास अग्रहरि, आदित्य जायसवाल, राकेश कुमार, विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
