1 min read

रोमांचक मुकाबले में भभुआ ने भदोही को 9 विकेट से किया पराजित ,समरजीत बने मैन ऑफ द मैच

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

रोमांचक मुकाबले में भभुआ ने भदोही को 9 विकेट से किया पराजित ,समरजीत बने मैन ऑफ द मैच

39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भभुआ की टीम ने भदोही की टीम को 9 विकेट से पराजित कर दिया ।
टॉस भदोही के कप्तान सेराज ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 19.5 ओवर में 10 विकेट गवांकर 216 रन बनाएं ।जिसमें अजीत ने 5 छक्के व 10 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर सर्वाधिक 74 रन बनाएं। वहीं अभिषेक ने 5 छक्के 9 चौकों की सहायता से 74 रन, कार्तिकेय ने 2 छक्का व 2 चौकों की मदद से 23 रन तथा सेराज ने 1 छक्के व 1 चौकों की मदद से 14 रन बनाए।
गेंदबाजी करते भभुआ टीम के गेंदबाज अभिमन्यु ने 3.5 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किया, दानिश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि विकास ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए एवं आर्यन ने 4 ओवरों में 45 रन देकर एक विकेट लिया ।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भभुआ की टीम ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 219 रन ठोक दिया।जिसमें समरजीत ने 10 छक्कों व 7 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर 98 रन बनाए।वहीं अनुभव ने 5 छक्के व 4 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेल कर 56 रन ,धनंजय ने 5 छक्के व 5 चौकों की मदद 52 रन जोड़े।
गेंदबाजों करते हुए भदोही के गेंदबाज कार्तिकेय ने 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिए ।
इस तरह भभुआ बिहार की टीम ने भदोही की टीम को 9 से पराजित किया।
इस जीत के नायक भभुआ की टीम के खिलाड़ी समरजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें आज के मैच के मुख्य अतिथि सुनील जायसवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया । निर्णायक की भूमिका में गौस मोहम्मद व इकबाल कुरैशी रहे। कमेंट्री ओमकार, इरफान ,जामी एवं रजत ने की, जबकि स्कोरिंग अयाज एवं आयन ने संभाली।
अगला 07.01.2026 का मैच मऊ बनाम कैफ अकादमी सिवान के बीच खेला जाएगा ।