1 min read

दुद्धी में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक, जन समस्याओं पर चर्चा

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक, जन समस्याओं पर चर्चा

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) डीसीएफ कालोनी स्थित समाजवादी पार्टी के गोंडवाना भवन में आज मंगलवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के साथ ही सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न जन समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने की।
इस दौरान जगदीश यादव, नकछेदी यादव, कौशल्या देवी, गौस मोहम्मद खान के अलावा नगर बूथ कमेटी के सदस्यों सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता पर जोर दिया और स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाने पर बल दिया।