1 min read

दुद्धी ब्लॉक के बीड़र गांव में कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी ब्लॉक के बीड़र गांव में कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बीड़र में सोमवार को कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। बीड़र बांध के समीप स्थित मैदान पर बीपीएल कमेटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा समाजसेवी हेमंत सिंह पटेल का कमेटी अध्यक्ष नारद पटेल (पूर्व प्रधान) व पूरी कमेटी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
मंचासीन मुख्य अतिथियों में हेमंत सिंह पटेल के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य धीरज कुशवाहा व ग्राम बीडीसी विजय नारायण मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने श्रीगणेश एवं फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने उद्घाटन मैच के लिए टॉस कराया, जिसमें धनौरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हेमंत सिंह पटेल ने अपने बचपन के क्रिकेट के दिनों को याद किया और उन्होंने कहा कि खेल हमारे शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है, आज की युवा पीढ़ी व्यस्त समय में भी खेल के लिए समय निकाल रही है, यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों से खेल का भरपूर आनंद लेने एवं अनुशासन व सौहार्द के साथ खेलने की अपील की।
उद्घाटन मैच 12-12 ओवरों का खेला गया। इसमें दीघुल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में धनौरा की टीम 11 ओवर में ही अपने सभी विकेट खोकर 84 रन पर सिमट गई। इस तरह दीघुल ने यह मुकाबला 51 रनों से अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट के सफल संचालन की जिम्मेदारी बीपीएल कमेटी के अध्यक्ष नारद पटेल (पूर्व प्रधान)ने संभाली।