1 min read

सड़क किनारे अतिक्रमण पर एसडीएम की सख्त चेतावनी, दो दिन में खुद हटाएं वरना कार्रवाई

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सड़क किनारे अतिक्रमण पर एसडीएम की सख्त चेतावनी, दो दिन में खुद हटाएं वरना कार्रवाई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कस्बे की सड़कों के किनारे पटरियों व सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को लेकर एसडीएम निखिल यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि एक-दो दिनों में स्वयं अतिक्रमण हटा लें, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम निखिल यादव, सीओ राजेश कुमार राय, तहसीलदार अंजनी गुप्ता व ईओ अमित कुमार ने तहसील तिराहे से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों ओर की पटरियों सहित बस स्टैंड के पिछले हिस्से का जायजा लिया। टीम ने कस्बे के लेखपाल विनय गुप्ता से जमीनों की वास्तुस्थिति की जानकारी भी ली।
स्थलीय जायजा के बाद एसडीएम ने ईओ अमित कुमार से अतिक्रमण हटाने व प्रभावित लोगों को वैकल्पिक सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने की नगर पंचायत की योजना मांगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे तैयार कर एक-दो दिनों में उपलब्ध कराएं, ताकि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और जाम की समस्या भी बढ़ रही है। पटरी दुकानदारों से अपील की कि स्वयं दुकानें हटा लें, ताकि प्रशासनिक कार्रवाई से बच सकें।