परिवारिक विवाद से तंग आकर महिला ने किया कीटनाशक का सेवन, सीएचसी दुद्धी से जिला अस्पताल रेफर
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

परिवारिक विवाद से तंग आकर महिला ने किया कीटनाशक का सेवन, सीएचसी दुद्धी से जिला अस्पताल रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) थाना क्षेत्र के रन्नू गांव में रविवार अपराह्न करीब तीन बजे पारिवारिक मनमुटाव से तंग आकर एक महिला ने घर में रखे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार 32 वर्षीय कमला देवी पत्नी रामपुकार निवासी रन्नू थाना दुद्धी ने पारिवारिक कलह के कारण यह कदम उठाया। उनकी 10 वर्षीय पुत्री अनिता ने मां को दवा पीते देख पिता रामपुकार को सूचना दी। रामपुकार ने तत्काल पत्नी को एम्बुलेंस से सीएचसी दुद्धी पहुंचाया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. सुनील ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु लोढ़ी जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया।
