बीड़र में कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कल
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बीड़र में कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बीड़र में कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 5 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन बीड़र बाँध के समीप स्थित मैदान में रखा गया है, जहां आसपास के क्षेत्रों की दर्जनों टीमों के भाग लेने की उम्मीद है।
टूर्नामेंट का आयोजन बीपीएल कमेटी की ओर से कराया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष नारद पटेल (पूर्व प्रधान), संरक्षक विजय नारायण कुशवाहा, उपाध्यक्ष मोहित पटेल, कोषाध्यक्ष रंजित कुशवाहा और सचिव राजू कुशवाहा हैं, जो मिलकर तैयारी में जुटे हैं।
कोषाध्यक्ष रंजित कुशवाहा ने बताया कि उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हेमंत सिंह पटेल होंगे, जो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराएंगे।
आयोजकों के अनुसार विजेता टीम को 18,500 रुपये और उपविजेता टीम को 11,500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ सके।
