महुली में तेज रफ्तार बाइक ने दो दोस्तों को मारी टक्कर, एक को सिर में गंभीर चोट
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महुली में तेज रफ्तार बाइक ने दो दोस्तों को मारी टक्कर, एक को सिर में गंभीर चोट।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के एनएच-39 पर महुली एचपी गैस एजेंसी के पास बृहस्पतिवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार बाइक ने दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल अमित कुमार (20) पुत्र सूरज देव कन्नौजिया को सिर समेत शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, उसका साथी राहुल (19) पुत्र स्व. विजय को हल्की चोटें आईं। दोनों थाना विंढमगंज क्षेत्र के महुली गांव के रहने वाले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है।
बता दे कि क्षेत्र में बाइक चालकों की लापरवाही से हादसे बढ़ रहे हैं, जिस पर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है।
