प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन अकादमी का छात्र घायल, अध्यक्ष ने सीएचसी दुद्धी पहुंचाया
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन अकादमी का छात्र घायल, अध्यक्ष ने सीएचसी दुद्धी पहुंचाया
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार शाम को 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान 13 वर्षीय बादल शर्मा की उंगली बुरी तरह चोटिल हो गई। पटना की मशहूर ईशान किशन क्रिकेट अकादमी का यह छात्र साधारण प्रैक्टिस से अनजाने में गंभीर चोट का शिकार हो गया ।
घटना शाम करीब 4:15 बजे की है। महुली महुअरिया निवासी बादल पुत्र अंजनी शर्मा मैदान पर टीम के साथ प्रैक्टिस के दौरान हाथों से कैच प्रैक्टिस कर रहा था। अचानक तेज शॉट लगने से उसकी उंगली मुड़ गई। मैदान अध्यक्ष सुमित सोनी उसी वक्त मौके पर थे, जिन्होंने तुरंत बच्चे को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बच्चे को घर भेज दिया, लेकिन उंगली में गंभीर फ्रैक्चर होने की आशंका है।
पिता अंजनी शर्मा ने बताया कि बादल हाल ही में पटना अकादमी से छुट्टियों में घर आया था। क्रिकेट उसका जुनून है, लेकिन यह हादसा हमें हिला गया।स्थानीय क्रिकेट प्रेमी सुमित सोनी की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
