1 min read

उत्सव वाटिका दुद्धी में व्यापारियों की बैठक, एकता और विकास पर जोर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

उत्सव वाटिका दुद्धी में व्यापारियों की बैठक, एकता और विकास पर जोर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय उत्सव वाटिका लॉज दुद्धी में बुधवार दोपहर में व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने की।
बैठक में व्यापारियों को मजबूत बनाने, बुधवार की बंदी पर कड़ी सख्ती, बाईपास रोड को शहर के बगल के गांवों से निकलवाने, दुद्धी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर प्रशासन की निष्क्रियता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण करने, दुद्धी के व्यापारियों की संख्या का आकलन, तहसील के सामने और मां काली मंदिर मोड़ पर शौचालय निर्माण, छुट्टा पशुओं को रजखड़ गौशाला भेजने, शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए बीएड लॉं/विश्वविद्यालय की मान्यता भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय को प्रदान करने तथा दुद्धीनगर रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण जंती गाड़ी का ठहराव सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। आय-व्यय का विवरण सचिव जसवन्त सिंह मौर्य ने प्रस्तुत किया।
अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने सभी व्यापारियों से एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि संगठित प्रयासों से ही स्थानीय समस्याओं का समाधान संभव है।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,गणेश जौहरी ,राजेश, निरंजन जायसवाल, गोपाल अग्रहरि, लवलेश, मनोज कुमार, निरंजन गुप्ता, मिथिलेश कुमार, अखिलेश कुमार, आलोक अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।