तीन सगे भाइयों व माँ के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
तीन सगे भाइयों व माँ के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश!
पुरानी रंजिश में हमले व लूट का लगा है आरोप,सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने लिया संज्ञान!
सुलतानपुर – पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमले व अन्य आरोपो से जुड़े मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह की अदालत ने संज्ञान लिया है। बृहस्पतिवार को सीजेएम कोर्ट का यह आदेश सामने आया। अदालत ने मामले में तीन सगे भाइयों व उनकी माँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराने के लिए नगर कोतवाल को आदेशित किया है।
कोतवाली नगर के डिहवा के रहने वाले अभियोगी मो असलम ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी देते हुए गंभीर आरोप लगाए है। उनके आरोप के मुताबिक गत 31 मई की सुबह करीब 09:30 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले आरोपीगण सगे भाई मो. शब्बीर,बहत्तर,मो.ताहिर व उनकी माँ ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दिया। वादी के मुताबिक आरोपियो ने लाठी-डंडे व सरिया से उन पर जानलेवा हमला किया एवं उनकी जेब से 370 रुपए नगदी भी छीन लिया। वादी के मुताबिक हमले की वजह से उन्हें काफी चोंट आई थी,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। वादी के मुताबिक पुलिस से शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर वादी ने कोर्ट की शरण लिया था। अदालत ने वादी की अर्जी स्वीकार करते हुए आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व जांच के लिए आदेश दिया है।
