बीआरसी दुद्धी में 100 दिव्यांग बच्चों का हुआ परीक्षण,आगामी 20 जनवरी को मिलेंगे ट्रायसाइकिल व अन्य उपकरण
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

*बीआरसी दुद्धी में 100 दिव्यांग बच्चों का हुआ परीक्षण,आगामी 20 जनवरी को मिलेंगे ट्रायसाइकिल व अन्य उपकरण*—
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर में दिन बुधवार 26 नवंबर को बीआरसी दुद्धी परिसर में एलिम्को कानपुर की टीम ने आकर दिव्यांग जरूरतमंद परिषदीय बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम की ओर से ऑडियोलॉजिस्ट विपिन कुमार पाण्डेय के साथ आनंद सिंह,रोहिणी कारंडे, शशि,मनीष कुमार आदि ने कुशलतापूर्वक परीक्षण किया।इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में डीसी प्रणति प्रभा सारंगी के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको 20 जनवरी को आवश्यक उपकरण यथा ट्राई साइकिल, व्हील चेयर,श्रवण यंत्र, ब्रेल किट,MR किट आदि निःशुल्क बांटे जाएंगे।वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के हित में ये योजना बहुत मददगार साबित होगी।

निर्धन और वंचित वर्ग के दिव्यांग बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।इस अवसर पर संदीप,प्रवीण,दीपक,राजेश झा, लल्लूराम,पीयूष आदि उपस्थित थे।
