क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सहकारिता विभाग के कारण किसानों की आय हो रही आधा।
दुद्धी/सोनभद्र(प्रमोद कुमार)केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय को दुगुना करने का दावा खोखला साबित करने का काम सहकारिता विभाग कर रहा है जिसके कारण किसानों को अपनी उपज का आधा दाम मिल रहा है जिससे किसान परेशान है। इस बार धान की फसल खरीदने के लिए पैक्स,डीसीएफ, क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा धान की उपज खरीदने के लिए कई क्रय केन्द्र बनाए गए हैं लेकिन क्रय केन्द्रों पर धान खरीदा ही नहीं जा रहा है जिससे किसान अपना उपज आधे दाम पर बेचने को मजबूर है। किसान राजमणि यादव, रामकिशन प्रजापति, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, सुग्रीव प्रसाद, गौरीशंकर कुशवाहा आदि ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को सहकारिता विभाग पलीता लगा रहा है जिससे किसानों को अपनी उपज आधे दामों में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।कई किसान भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि से अपनी समस्या बताए जिस पर उन्होंने ए आर को फोन लगाया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला । उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि किसानों का धान की उपज को क्रय केन्द्रों पर खरीदा जाए जिससे उनको अपनी उपज का पूरा दाम मिल सके अन्यथा एक सप्ताह के बाद क्रय केन्द्रों पर ही किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।।