क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

खजूरी गांव में गड्ढो में तब्दील जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खजूरी में अमवार रोड में बने कम्पोजिट विद्यालय खजूरी गांव के बीचों बीच जाने वाली सड़क जो जाबर गांव के राष्ट्रीय राज्य मार्ग में जाकर मिलती हैं,यह भी कहा जा सकता हैं अमवार जाने वाली सड़क के छूते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग एन एच 39 जाबर गांव को टच करती हैं सड़क।यह सड़क जगह जगह गड्ढो में तब्दील होकर जर्जर स्थिति में हो गई हैं।ग्रामीणों ने सड़क की बद से बद्त्तर हाल को देखतें हुए दर्जनों ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा हैं।ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाते हुए नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव के बीचों बीच जाने वाली सड़क आज से कई वर्षों पहले सड़क का पेंटिंग का कार्य किया गया था।

आज सड़क जर्जर होकर जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गई हैं,इस बात को लेकर सम्बंधित अधिकारी सहित दुद्धी तहसील मुख्यालय के स्थानीय अधिकारियों के आँखों में पट्टी बंधी हुई हैं।

जब खजूरी गांव के सड़क के बदहाली को लेकर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों से वार्ता किया गया तो कहा कि ये सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन नही आता यह सड़क डूडा विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण हुआ हैं।

।।उप जिलाधिकारी दुद्धी ने सड़क के दुर्दशा को लेकर दिया बयान।।

उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क की जांच कराई जायेगी उसके बाद सम्बन्धी विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सीघ्र हि सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण रामवृक्ष गुप्ता,अनुज श्रीवास्तव, आफताब आलम,तिजोर आलम,रजाउल्लाह, मेराज आलम,राजेश गुप्ता,जियाउल्लाह, संतोष भारती,अजय श्रीवास्तव, सुधई राम, सुचित श्रीवास्तव, नरेन्द्र गुप्ता एडवोकेट सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहें।