1 min read

दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर टूटी जाली से मरीजों को परेशानी

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर टूटी जाली से मरीजों को परेशानी

•एंबुलेंस से आने वाली गर्भवती महिलाओं को झेलनी पड़ रही है सबसे अधिक दिक्कतें

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मुख्य द्वार पर सड़क पर लगी लोहे की जाली टूटकर धंस गई है। इस वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की स्थिति खराब हो जा रही है। मरीजों को लाने-लेजाने वाले वाहनों को यहां से निकलने में लगातार परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई दिनों से सड़क का यह हिस्सा टूटकर गड्ढे में बदल गया है, जिससे एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों के पहिए फंस जाते हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि कई बार गर्भवती महिलाओं व गंभीर मरीजों के वाहन /एंबुलेंस बंद हो जाती है।

लोगों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिल सके।