1 min read

बीआरसी परिसर में विशेष गहन पुननिरीक्षण मेला आयोजित, नगरवासियों ने बीएलओ से मिलकर भरे मतदाता फॉर्म

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बीआरसी परिसर में विशेष गहन पुननिरीक्षण मेला आयोजित, नगरवासियों ने बीएलओ से मिलकर भरे मतदाता फॉर्म।

दुद्धी-सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कस्बे के खंड शिक्षा अधिकारी (बीआरसी) परिसर में रविवार को विशेष गहन पुननिरीक्षण (एसआईआर) मेला आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के 11 वार्डों के सभी बीएलओ, उनके सहयोगी कर्मचारी, नगर पंचायत कर्मी और शिक्षकगण मेले में मौजूद रहे।
मेले में नगरवासियों द्वारा मतदाता सूची से संबंधित नाम, भाग संख्या, निर्वाचन संख्या, बूथ संख्या इत्यादि त्रुटियों के समाधान हेतु बीएलओ से संपर्क किया गया। कई मतदाताओं ने मौके पर ही एसआईआर फॉर्म भरकर जमा किया।
मेले का निरीक्षण नोडल अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ और अन्य कर्मियों से पुननिरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली तथा सामने आ रही समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के कोटेदारों का सहयोग भी लिया जाए, ताकि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल विनय गुप्ता, नगर पंचायत के कर्मचारी, सभासद, शिक्षकगण एवं सभी बीएलओ उपस्थित रहे।