क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब 20 नवम्बर तक, मिर्जापुर-सोनभद्र के कॉलेज भी होंगे लाभान्वित।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, मिर्जापुर-सोनभद्र सहित वाराणसी क्षेत्र के सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
परीक्षा नियंत्रक श्रीमती दीप्ति मिश्रा द्वारा जारी सूचना के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025–26 के स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर (तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम) तथा प्रथम सेमेस्टर (केवल बैक/अंक सुधार हेतु) के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 नवम्बर 2025 कर दिया गया है।
सूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि नव प्रवेशित नियमित छात्र-छात्राएं इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे। सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों, विशेषकर मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपदों के कॉलेजों से अनुरोध किया गया है कि विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र नियत समय सीमा के भीतर ऑनलाइन भर दिए जाएं, ताकि प्रस्तावित तिथि से परीक्षाएं सुचारु रूप से प्रारंभ हो सकें।
परीक्षा नियंत्रक ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा संबंधी कार्यों की निरंतर निगरानी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की जा रही है, इसलिए आवेदन की तिथि में अब आगे किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं है।
