क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आंगनबाड़ी सहायिका पदों पर भर्ती शुरू, 6 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)बाल विकास विभाग, सोनभद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की ओर से 13 नवंबर 2025 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पात्र महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
विभागीय जानकारी के मुताबिक, शासनादेश संख्या 1/1092245/2025/3313/58-1-2025 (1917687) दिनांक 17 सितंबर 2025 के अनुसार आवेदन केवल विभागीय वेबसाइट [https://upanganwadibharti.in](https://upanganwadibharti.in) पर ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।
जिले के नौ विकास खंडों बभनी, चतरा, चोपन, दुद्धी, म्योरपुर, नगवां, राबर्ट्सगंज, घोरावल एवं नगर क्षेत्र में कुल 1188 पद रिक्त हैं। इनमें अनुसूचित जाति के लिए 249, अनुसूचित जनजाति के लिए 23, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 334 तथा सामान्य वर्ग के लिए 582 पद आरक्षित हैं।
भर्ती केवल महिलाओं के लिए है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 रात्रि 12 बजे निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष निर्धारित की गई है, जबकि परास्नातक अभ्यर्थिनियों को मेरिट में वरीयता मिलेगी।
विज्ञप्ति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा, विधिक तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। निवास, जाति, आय आदि सभी प्रमाण पत्र केवल संबंधित तहसील से जारी ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त ही मान्य होंगे।
एक ही आंगनबाड़ी केंद्र पर एक ही परिवार की दो महिलाओं की नियुक्ति नहीं की जाएगी। विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड सहित विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।