सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत,परिजनों में कोहराम
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत,मौत से परिजनों में कोहराम।
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कनहर नदी पुल से लगभग 200 मीटर पहले काम पर जा रहा एक व्यक्ति को अज्ञात गाड़ी ने मार कर मौके से फरार हो गया। शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजें विश्वनाथ यादव(44)पिता रामचन्द्र यादव निवासी धुमा के रूप में पहचान की गई,वही मीडिया के दिये बयान में घटना स्थल से कुछ दूर पर एक व्यक्ति दीपक कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद निवासी जाबर ने बताया कि लगभग 6:30 सुबह घटना घटी हैं जब एक्सीडेंट हुआ तो बहुत तेज आवाज आने पर मै मौके पर पहुँचे तो मोटरसाइकिल सवार को एक अज्ञात गाड़ी ने मार कर भाग रहा था धुंध इतना ज्यादा थी कि गाड़ी को पहचानना मुश्किल था।
मृतक के भाई शोभनाथ यादव ने बताया कि मेरा भाई अपने घर से लगभग 5 बजें के करीब ड्यूटी के लिए निकला था रेनुकूट हिन्डाल्को के लिए निकला था पुलिस द्वारा लगभग 7 बजें सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में विश्वनाथ यादव की मृत्यु हो गई हैं, इस बात को सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गई।
मौके वारदात पर दुद्धी पुलिस व डायल 112 पहुँचकर शव को कब्जे में ले ली हैं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बाबत सूचना दे दी हैं।पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई हैं।
