1 min read

दुद्धी कचहरी परिसर में आयोजित शोकसभा, न्यायिक कर्मियों और अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी कचहरी परिसर में आयोजित शोकसभा, न्यायिक कर्मियों और अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कचहरी परिसर स्थित राजेंद्र प्रसाद सभागार में सोमवार दोपहर करीब एक बजे अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों की ओर से शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
यह शोकसभा अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) दुद्धी धीरेंद्र कुमार सोनकर के पिता कमलेश कुमार (65) के निधन पर आयोजित की गई। स्वर्गीय कमलेश कुमार, जो प्रयागराज जनपद के गृहगांव बड़ाधारा निवासी तथा सेवानिवृत्त इनकम टैक्स निरीक्षक थे, का निधन 14 नवंबर 2025 को हुआ था। बताया गया कि वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
शोकसभा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एवं न्यायिक दंडाधिकारी दुद्धी शिवानी सिंह, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ,राजेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग त्रिपाठी, दीपक सिंह, आशीष गुप्ता, राकेश अग्रहरि, रजनीश अभिनव जायसवाल और राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।