क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने किया ब्रजपात चेतावनी प्रणाली का निरीक्षण।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी (सेवानिवृत्त) ने सोमवार को दुद्धी विकास खंड के ग्राम पंचायत बीडर और रजखड़ में स्थापित ब्रजपात पूर्व चेतावनी प्रणाली (लाइटनिंग अर्ली वार्निंग सिस्टम) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले बीडर गांव पहुंचकर अलार्म सिस्टम की तकनीकी जानकारी कार्यदायी संस्था के अभियंताओं से प्राप्त की और अलार्म बजवाकर उसकी कार्यक्षमता की जांच की। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने सिस्टम की उपयोगिता और इसकी सूचना पहुंचाने की दक्षता के बारे में फीडबैक लिया।
लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलार्म सिस्टम की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी आवाज डेढ़ से दो किलोमीटर तक स्पष्ट रूप से सुनाई दे। उन्होंने स्वयं परीक्षण के दौरान कुछ दूरी पर जाकर अलार्म बजवाया, जहां आवाज स्पष्ट रूप से नहीं सुनाई दी, इस पर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में ब्रजपात चेतावनी अलार्म लगाए गए हैं ताकि आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाओं से पूर्व ग्रामीणों को सचेत किया जा सके।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वागीश शुक्ला, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) अश्विनी कुमार, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह, कानूनगो ज्ञानेंद्र कुमार, लेखपाल विनय गुप्ता, अरुण कन्नौजिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।