1 min read
सर्प दंश से महिला अचेत
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सर्प दंश से महिला अचेत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोल्हीन डूबा निवासी तीजा देवी (48) पति जगदीश राम निवासी कोल्हीनडूबा को खेत से धान के बोझा उठाते वक्त देर शाम विषैली जीव ने बाए पैर में काट लिया जिसमे युवती को परिजनों द्वारा ऑटो से दुद्धी सीएचसी लाया गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा इलाज चल रहा हैं।
