1 min read

थ्रेसर मशीन में आया युवक का हाथ, गंभीर हालत में रेफर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

थ्रेसर मशीन में आया युवक का हाथ, गंभीर हालत में रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव में रविवार की शाम धान की कटाई के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सलाह खान उर्फ टोनू (30) पुत्र शहजाद खान शाम करीब 4 बजे थ्रेसर मशीन से धान की कटाई करा रहा था। इस दौरान पुआल हटाते समय उसका बायां हाथ अचानक मशीन में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घायल अवस्था में परिजनों ने उसे निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्साधीक्षक डॉ. शाह आलम ने हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।