1 min read
दुद्धी सीएचसी में 8 महिलाओं का नसबन्दी की गई
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी सीएचसी में 8 महिलाओं का नसबन्दी की गई।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दिन सोमवार को दुद्धी सीएचसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा 8 महिलाओं को नसबन्दी किया गया,जिसमे सभी महिलाओं का नसबन्दी सकुशल हुई।
