गुलालझरिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, किसान का धान का पुवाल जलकर राख
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

गुलालझरिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, किसान का धान का पुवाल जलकर राख।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) विकासखंड के गुलालझरिया गांव में गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक किसान का धान का पुवाल जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक गुलालझरिया टोला कर्री निवासी कृष्णा पाल पुत्र अमेरिका पाल के घर पर रखे धान के पुवाल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास धुआं फैल गया।
घटना की सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे तथा ग्राम प्रधान व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्राम प्रधान तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
कृष्णा पाल ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनके पालतू पशुओं के खाने हेतु रखा गया पूरा धान का पुवाल जल गया, जिससे अब चारे की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से किसान को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
