1 min read

दुद्धी बार व सिविल बार एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा सम्पन्न, अधिवक्ता कल्याण निधि समिति के पुनर्गठन पर हुआ निर्णय

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी बार व सिविल बार एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा सम्पन्न, अधिवक्ता कल्याण निधि समिति के पुनर्गठन पर हुआ निर्णय।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभागार कचहरी परिसर में संयुक्त आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्ता कल्याण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा लंबे समय से सक्रिय दुद्धी कल्याण निधि समिति के पुनर्गठन पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में अधिवक्ता कल्याण निधि के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने समिति की वित्तीय स्थिति और गतिविधियों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सदस्यों ने प्रस्तुति का स्वागत करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समिति का पुनर्गठन शीघ्र किया जाएगा, जिससे अधिवक्ताओं के हितों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके।
आम सभा में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 15 नवम्बर 2025 को दुद्धी को आदिवासी जिला बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन मुख्यमंत्री को चोपन आगमन के दौरान सौंपा जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचन्द यादव और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन सचिव राकेश कुमार एवं महेन्द्र जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामलोचन तिवारी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ,रमेश यादव,आशीष गुप्ता सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।