1 min read

दुद्धी-बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के जश्न में डूबे भाजपाई

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के जश्न में डूबे भाजपाई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की ऐतिहासिक जीत की खुशी में दुद्धी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने तहसील तिराहे और संकटमोचन मंदिर तिराहे मोड़ पर भव्य जश्न मनाया। जश्न के दौरान आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटी गईं। कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भीड़ ने आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई और उत्सव का रंग जमाया। दीपक शाह ने कहा कि यह जीत जनता के विकास और पार्टी की लोकप्रियता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बिहार में हुए विकास कार्यों और बेहतर प्रशासन ने जनता का विश्वास बढ़ाया है, जिसका यह परिणाम है।
जश्न में शामिल उपस्थित लोगों ने मिलकर धमाकेदार आतिशबाजी किया, जिससे पूरा माहौल उल्लास और उमंग से भर गया। मिठाइयां बांटकर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद दुद्धी समेत अन्य स्थानों पर इस तरह के जश्न ने पार्टी और उसके समर्थकों के बीच नई ऊर्जा भर दी है, जो आगामी राजनीतिक संघर्ष में उनकी ताकत साबित होगी।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ,मनोज मिश्रा ,सुरेंद्र अग्रहरि ,मनोज सिंह उर्फ बबलू ,मनीष जायसवाल सुमित सोनी ,मनोज तिवारी ,धीरज जायसवाल ,अनिल कुमार ,सभासद निरंजन, संदीप गुप्ता ,कन्हैयालाल अग्रहरि, चंद्रमा सोनी, ओमप्रकाश सोनी, संजय जायसवाल, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।