रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार छात्र घायल, जिला अस्पताल रेफर
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार छात्र घायल, जिला अस्पताल रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)बृहस्पतिवार अपराह्न आईटीआई कॉलेज धनौरा से पढ़ाई कर घर बीजपुर लौट रहे युवक की बाइक रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बीजपुर निवासी 29 वर्षीय अंकित पुत्र रामबृक्ष बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दूसरे बाइक सवार ने चार पहिया वाहन को ओवरटेक करते हुए अचानक अंकित की बाइक के सामने आ गया।जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और अंकित सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां चिकित्साधीक्षक डॉ. शाह आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
