Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

आकाश हत्याकांड में सगे भाइयों की जमानत खारिज!

आरोपी युवती के सहारे धोखे से बुलाकर की गई थी आकाश मिश्र की हत्या!

शिवगढ़ थाने के औझी गांव से जुड़ा है मामला!

सुल्तानपुर – आकाश मिश्र हत्याकांड में शुक्रवार को आरोपी सगे भाइयों की जमानत अर्जी पर अपर जिला जज तृतीय निशा सिंह की अदालत में सुनवाई चली। अदालत ने मामले में आरोपियो की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। शिवगढ़ थाने के औझी गांव की रहने वाली वादिनी आशा मिश्रा ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक उनका पुत्र आकाश बीते 26 मई को गांव के ही मेवालाल प्रजापति के यहां बहुभोज में शामिल होने गया था,रात करीब 11 बजे अज्ञात आरोपियो ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। जांच के दौरान स्थानीय थाने की रहने वाली आरोपी काजल,बजरंगी,सगे भाई अखिलेश व अरमान समेत अन्य का नाम प्रकाश में आया। अदालत ने मामले में जेल गए आरोपी सगे भाइयों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।