Crime Journalist (सम्पादक-सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
पराली जलाने से किसान की ढाई बीघा धान की फसल राख!
भरपाई से इनकार,दो पर मुकदमा दर्ज,40 हजार का नुकसान!
सुलतानपुर – बल्दीराय थाना क्षेत्र के भखरी गांव में पराली जलाने से किसान की फसल जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।भखरी गांव निवासी किसान हरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के राकेश कुमार सिंह और यादवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने खेत में कटी पराली में आग लगा दी। हवा की तेज़ लपटें पास स्थित उनके खेत तक पहुंच गईं और लगभग ढाई बीघा में खड़ी धान की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसान के मुताबिक घटना में करीब 40 हजार का नुकसान हुआ है।पीड़ित का कहना है कि जब उसने नुकसान की भरपाई की बात कही तो आरोपियों ने मुआवजा देने से इंकार कर दिया और धमकी भी दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।किसान की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर सोनकर ने बताया कि जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
