क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अपना दल एस की मासिक बैठक सम्पन्न।
पार्टी गरीब, दलित, शोषित, वंचित और किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आज अपना दल (एस) की मासिक बैठक का आयोजन तुलसी निकेतन धर्मशाला दुद्धी में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी दुद्धी-403 राकेश यादव (राष्ट्रीय सचिव, अपना दल एस.) ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना दल (एस) गरीब, दलित, शोषित, वंचित और किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. सोनेलाल पटेल के सपनों को साकार करने का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री मा. अनुप्रिया पटेल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा. आशीष पटेल के नेतृत्व में किया जा रहा है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और समाज में अपने राजनीतिक अधिकारों के लिए आगे आएँ। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए निरंतर सड़क से संसद तक कार्य कर रही है।
विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अपना दल एस. सोनभद्र श्री अंजनी पटेल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जाकर कमर कसनी होगी, सक्रिय सदस्य बनाना होगा और योग्य कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी देनी होगी, ताकि संगठन अत्यधिक मजबूत हो और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना परचम फहरा सके।
ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौंड तथा पंचायत मंच जिलाध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए मजबूती से काम कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुँचाने में योगदान सुनिश्चित करें, जिससे पात्र लाभार्थी अधिक से अधिक लाभान्वित हों।
वरिष्ठ वक्ताओं और पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया तथा संगठन की एकजुटता और सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता बनाए रखने का आह्वान किया।
**अध्यक्षीय उद्बोधन
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी श्री निरंजन जायसवाल द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि:
“संगठन की असली ताकत पद या पहचान में नहीं, बल्कि जमीन पर सक्रिय कार्यकर्ता में होती है। जब कार्यकर्ता बूथ पर मजबूत होगा, तभी पंचायत से लेकर विधानसभा तक संगठन की आवाज़ दमदार होगी। हमें विचारधारा को केवल बोलकर नहीं, व्यवहार और संपर्क से जनता तक पहुँचाना है।”
उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा और प्रत्येक कार्यकर्ता को भूमिका एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य में उतारा जाएगा।
बैठक के अंत में आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया।
उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता में विनोद यादव (जिला उपाध्यक्ष),नन्द लाल भरती (जिला कार्यकारिणी सदस्य),जयचंद (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष),अमर सिंह खरवार (विधानसभा उपाध्यक्ष),रमेश सोनी (ज़ोन अध्यक्ष शक्तिनगर), राहुल पाल (ज़ोन अध्यक्ष),उत्तम केशरी, गुलाब जायसवाल,आनंद मौर्य,धीरेन्द्र प्रजापति, शुकुरुल्ला अंसारी,रामबरन बैसवार,सुधीर कुमार,इन्द्रावती देवी,संजू देवी,अब्बास अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन अमर सिंह खरवार द्वारा किया गया।
