क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में ओबरा ने रेणुकूट को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के चौथे दिन खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओबरा की टीम ने आदित्य बिड़ला रेणुकूट को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें ओबरा की खिलाड़ी रूबी ने प्रथम उत्तरार्ध में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। यह बढ़त अंत तक कायम रही और ओबरा की टीम ने जीत दर्ज की।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैच की मुख्य अतिथि डॉ. मुस्कान रहीं, जिन्होंने अतिथि परिचय लिया, टॉस कराया और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल जी, कमल कुमार कानू, अभिषेक त्रिपाठी, रेयान खान और एडवोकेट संतोष कुमार उपस्थित रहे। मंच से संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
आयोजन का संचालन एडवोकेट शिवशंकर प्रसाद ने प्रभावशाली ढंग से किया।
कल होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ओबरा की टीम का सामना एमडीसीएसए की टीम से होगा।