क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज उद्घाटन मैच में रेणुसागर व दुद्धी से के बीच हुई।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के टाऊन क्लब खेल मैदान पर जिला फुटबॉल संघ सोनभद्र द्वारा महिला खेल का आयोजित प्रथम जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज किया गया। उद्घाटन मैच में आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज रेणुसागर का मुकाबला राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुद्धी से हुआ।
टॉस रेणुसागर की टीम ने जीता और खेल प्रारंभ किया। 60 मिनट के खेल में प्रथम उत्तरार्ध में किसी टीम ने कोई गोल नहीं किया दूसरे हाफ में रेणुसागर के अंजली पाण्डेय ने खेल समाप्त होने के 5 मिनट पूर्व मैदानी गोल कर के अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रहा । इस तरह रेणुसागर की टीम एक गोल से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया अब उनका मुकाबला 10 तारीख को होगा । इसके पहले आज की मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सिंह पूर्व चेयरमैन रेणुकूट ने अपने सहयोगियों के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रीयगान जन गण मन के सामूहिक गान के बाद मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को किक करके प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी श्री श्रवण सिंह गौड, श्री रामेश्वर राय, श्री राजेश्वर श्रीवास्तव, श्री अभय प्रताप सिंह ने मंच को संबोधित किया और आयोजन समिति का मनोबल बढ़ाया । मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जिले में इस तरह के आयोजन से महिला खिलाड़ियों में जोश और जज्बा पैदा होगा उन्हें अपने व्यक्तित्व के विकास में बल मिलेगा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठा पहल होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उनकी सक्रिय भागीदारी बनी रहेगी। अंत में जिला फुटबाल संघ के सचिव मुजफ्फर अली ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अंजली सिंह, प्रमोद कुमार, शमशाद,अविनाश वाह वाह, r s s नगर प्रचारक वशिष्ठ जी, जितेंद्र चंद्रवंशी,राफे खान ,संदीप तिवारी ,दिलीप पांडे, संदीप,सुधीर,उपेंद्र,तारा,छाया, पानकुंवर, आदि अनेकों लोग मौजूद थे।दिन शुक्रवार का मैच आदित्य बिड़ला इंटर कालेज डाला तथा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी दुद्धी के बीच दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
