क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में 11 नवंबर को निकलेगी 8 किमी लंबी पदयात्रा, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर तैयारियों की हुई समीक्षा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 11 नवंबर को निकाली जाने वाली विधानसभा स्तरीय पदयात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम 4 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, दुद्धी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष गुप्ता ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया। बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री दिलीप पांडे ने की।
बैठक में आगामी 11 नवंबर को निकाली जाने वाली पदयात्रा की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बताया कि यह पदयात्रा सरदार पटेल की एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगी।
उन्होंने बताया कि यह 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कृषि मंडी समिति से प्रारंभ होकर तहसील तिराहे से होते हुए राजा बरियार साह खेल मैदान, महुली तक जाएगी, जहां सरदार पटेल के विचारों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह अभियान जनआंदोलन का स्वरूप ले और हर गांव, नगर तथा मोहल्ले में सरदार पटेल के विचारों की ज्योति प्रज्ज्वलित हो।
पदयात्रा संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि इस यात्रा में युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी और समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इसे पूरी योजना के तहत आयोजित करने की बात कही।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुँचाना पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, दृढ़ संकल्प और त्याग का प्रतीक है। भाजपा केवल राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का आंदोलन है।
उन्होंने यह भी बताया कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शिता से देश की रियासतों को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत का निर्माण किया था, और उन्होंने जनपद सोनभद्र की कई रियासतों को जोड़ने का कार्य भी किया था।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि, मनोज मिश्रा, राजन चौधरी, मनोज सिंह बबलू, मंडल अध्यक्ष लालकेश कुशवाहा, मोहनलाल खरवार, वीरेंद्र चौधरी, मनीष जायसवाल, जितेंद्र चंद्रवंशी, प्रेम नारायण मोनू सिंह, डॉ. गौरव सिंह, देवेश मोहन, पंकज गोस्वामी, विनोद जायसवाल, पीयूष कसेरा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
