क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

टेलीफ़ोन विभाग के लगें हुए जर्जर पोलों से दुर्घटना होने की पूर्ण सम्भावना।

टेलीफ़ोन विभाग के लगें पोलों का ऐसा लगता हैं कि कोई नही हैं वारिश।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय नगर के मुख्य मार्गो सहित कई वार्डो में टेलीफ़ोन विभाग द्वारा खम्भा गाड़ कर आम जनता को सुविधा देने के नाम पर सैकड़ो की संख्या में टेलीफ़ोन विभाग के पोलो में कनेक्शन लेकर उपभोक्ता बनें हुए थे जिससे विभाग को आर्थिक आय की प्राप्ति होती थी।

वर्तमान समय में टेलीफ़ोन विभाग का पोल नगर में सो पीस बनकर रह गया हैं।कुछ पोल तो जर्जर हो चूकें हैं तो वही कुछ पोल झुके हुए हैं जो कभी भी छत्ति ग्रस्त होकर दुर्घटना होने की दावत दे रही हैं।जसमें मुख्य रूप से तहसील चौराहा व संकट मोचन मन्दिर चौराहा व वार्ड नम्बर 8 में स्व0 डॉ दिलीप जायसवाल के क्लिनिक के पास मोड़ पर दीवार के सहारे पोल टिके हुए हैं,वही जी जीआईसी कन्या स्कूल के सामने व एडो0 हरनाम सिंह के घर के पास पोल लगा हुआ हैं तथा अमवार मोड़ सहित नगर में कई पोल छत्तिग्रस्त होकर झुके हुए हैं।टेलीफ़ोन विभाग के पोल के आड़ में कुछ कतिपय लोग सड़क के पटरियों से हटकर कब्जा कर दुकान लगाते हैं जिससे जाम लगने से दुर्घटना होने की पूर्ण सम्भान बनी रहती हैं, लगता हैं कि टेलीफ़ोन विभाग के अधिकारी मौन होकर तमासवींन हो गए हैं।ज्ञातव्य हो कि टेलीफ़ोन विभाग के लगें हुए पोलो से कोई टेलीफ़ोन का कनेक्शन वर्तमान समय में नही हैं। इस सम्बंध में स्थानीय नागरिकों ने कस्बे में लगें बेकार टेलीफ़ोन विभाग के पोलों को हटवाने की मांग की हैं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके क्योंकि टेलीफ़ोन विभाग के पोलों में उपभोक्ताओं का कोई कनेक्शन नगर में नही हैं।इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा हैं।