क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी टाऊन क्लब मैदान पर 7 दीवसिय जनपद अस्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का कल से होगा भव्य आगाज।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)बृहस्पतिवार को 7 दिवसीय स्थानीय नगर के टाऊन क्लब मैदान पर महिला फुटबॉल खेल का प्रदर्शन होने जा रहा हैं,डिस्टिक अस्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का दोपहर 2 बजें दिन में उद्दघाटन होगा।

सोनभद्र जिला ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष एडो0 शिवशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार दुद्धी की सरजमीन पर 7 दीवसिय डिस्टिक अस्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा हैं।इस बात को लेकर दुद्धी नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं, श्री प्रसाद ने यह भी जानकारियां दी कि महिला फुटबॉल का पूरे जिले भर मिलाकर एक ऐतिहासिक खेल दुद्धी के टाऊन क्लब मैदान पर होने जा रहा हैं।

दुद्धी में महिला फुटबॉल टीम तैयार करने में एडो0 शिवशंकर प्रसाद व अस्थानीय सम्बंधित समिति के लोगों का बहुत बड़ा योगदान हैं।वही स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा टाऊन क्लब मैदान को सजाने सवारने में खिलाड़ी लगें हुए थे।