Crime Journalist सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-डॉ आकृति अग्रहरि

पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधक की जमानत खारिज!

एएनएम कोर्स के नाम पर छात्राओं से पैसा हडपने का है आरोप!

सुल्तानपुर – पैरामेडिकल साइंस कॉलेज से एएनएम का कोर्स कराने के नाम पर छात्राओ से लाखो रुपए हड़पने व धोखाधड़ी के आरोपी प्रबंधक प्रिंस उर्फ आजम खान की जमानत अर्जी पर एडीजे चतुर्थ की अदालत में सुनवाई चली। अदालत ने छात्राओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी प्रबंधक के अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
अमेठी जिले के स्थानीय कोतवाली अंतर्गत स्थित अमेठी इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस के प्रबंधक प्रिंस उर्फ आजम खान निवासी गंगागंज-अमेठी व कालेज में फीस वसूली का काम देखने वाले आवास विकास कॉलोनी निवासी आरोपी विवेक श्रीवास्तव एवं छात्राओं को परीक्षा दिलाने के लिए ले जाने का काम करने वाले आरोपी शैलेंद्र मौर्य,विजय मौर्य, बृजेश,दिलीप बाजपेई,रेहान खान,आलीशान व आयुष तिवारी के खिलाफ एएनएम का कोर्स कराने के नाम पर लाखो रूपए हड़प लेने के आरोप में छात्रा प्रिंसू तिवारी समेत 16 छात्राओ ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप के मुताबिक आरोपियो ने फर्जी रसीद व अन्य फर्जी कागजात देकर प्रत्येक छात्राओ से करीब 80 हजार रुपए फीस के नाम पर हड़प लिए। मामले में अमेठी पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई किया,जबकि कई अन्य के खिलाफ कार्रवाई शेष बताई जा रही है। मामले में आरोपी विवेक श्रीवास्तव व आयुष तिवारी की जमानत पूर्व में एडीजे चतुर्थ की अदालत से खारिज हो चुकी है। इसी मामले में आरोपी प्रबंधक प्रिंस उर्फ आजम खान की तरफ से प्रस्तुत जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जिस पर सुनवाई के दौरान शासकीय अधिवक्ता विजय शंकर शुक्ल ने जमानत पर विरोध जताया। बीते शनिवार को अदालत का फैसला सामने आया। अपर जिला जज निशा सिंह ने प्रबंधक प्रिंस उर्फ आजम खान के अपराध को अत्यंत गंभीर मानते हुए उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।