क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला मुख्यालय संवाददाता-एडो0 राजेश पाठक

पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ में जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से दी जा रही आहुति
– पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ के आठवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़
– प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
– नंदीग्राम, भरतकुंड, अयोध्या स्थित भरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में चल रहा है आयोजन

सोनभद्र। अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में मंगलवार को आठवें दिन पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ में प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है। यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के यज्ञाध्यक्ष भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज चल रहा है। आचार्यगण गोपालधर द्विवेदी, राजेश कुमार पाठक, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी, रामपूजन मिश्र , योगेश तिवारी, कौशल तिवारी व निर्भय शुक्ला द्वारा पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं पूजन कार्य कराया जा रहा है। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जा रही है। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान समूचा यज्ञ स्थल जयकारे से गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बाबा जी ने बताया कि रसड़ा बलिया विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि के रूप में छात्रशक्ति कंपनी के मैनेजर राजकुमार सिंह व उनके साथ आए सुनील सिंह ने भी यज्ञ में आहुति दी। महंत परमात्मा दास जी महाराज, सम्पूर्णानंद जी, मुख्य यजमान चोपड़ा चेनराज,वरिष्ठ समाजसेवी रामलखन तिवारी, महीप जी, शुभराम महाराज, राजेंद्र महाराज, रामखेलावन, खुशहाल मिश्रा, प्रहलाद आदि लोग मौजूद रहे।

बॉक्स में………..

कन्याओं की शादी कार्यक्रम स्थगित
सोनभद्र। अयोध्या, नंदीग्राम, भरतकुंड में 5 नवंबर को होने वाली कन्याओं की शादी अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। यह जानकारी आयोजक भिखारी बाबा ने दी है।