क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में देव दीपावली गंगा महोत्सव 5 नवंबर को, शिवाजी तालाब दुद्धी में 14वां वर्ष, भव्य तैयारी शुरू।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) शिवाजी तालाब पर इस वर्ष देव दीपावली व गंगा आरती का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ 5 नवंबर 2025 को किया जाएगा। तहसील प्रशासन और स्थानीय धार्मिक संगठनों के सहयोग से यह आयोजन अपने सेवा के 14 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक लेखपाल अरुण कुमार कनौजिया ने बताया कि यह वार्षिक परंपरा सभी नागरिकों की सहभागिता और सहयोग से लगातार आगे बढ़ती रही है, और इस बार इसे और भव्य रूप देने का संकल्प लिया गया है।
उन्होंने बताया कि देव दीपावली कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2015 में तत्कालीन तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह के प्रयासों से हुई थी। उस वर्ष शिवाजी तालाब परिसर में 5100 मिट्टी के दीप जलाकर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत वातावरण सृजित किया गया था। तब से यह आयोजन निरंतर प्रगति करते हुए आज एक आकर्षण जनोत्सव का रूप ले चुका है, जिसमें स्थानीय नागरिकों की व्यापक भागीदारी देखने को मिलती है।
कनौजिया ने कहा कि पिछले वर्ष देव दीपावली के दौरान जनता ने जिस स्नेह और समर्थन का परिचय दिया था, उसी प्रेरणा से यह कार्यक्रम विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर जारी रहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं ताकि उत्सव को और आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाया जा सके। शिवाजी तालाब में भव्य गंगा आरती और दीपदान कार्यक्रमों की विशेष व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक सहभागिता और सहयोग की अपील की है।
