क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

धान की कटाई के दौरान अज्ञात सर्प के डंसने से महिला गंभीर, जिला अस्पताल रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के गुलझरिया गांव में सोमवार पूर्वाह्न लगभग 11 बजे धान की कटाई के दौरान अज्ञात सर्प ने एक महिला को डंस लिया।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय बबीता पत्नी कृष्णपाल अपने खेत में धान की फसल काट रही थीं, तभी अचानक झाड़ियों में छिपे सर्प ने उनके दाहिने पैर में काट लिया।
सर्पदंश के बाद परिजनों ने तुरंत निजी साधन से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए बबीता को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।