दुद्धी पुलिस ने काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट और अवैध हूटर पर चलाया सख्त अभियान, 16 बाइक और दो कारों का चालान
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी पुलिस ने काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट और अवैध हूटर पर चलाया सख्त अभियान, 16 बाइक और दो कारों का चालान।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह तथा कस्बा इंचार्ज हरिकेश राम के नेतृत्व में दुद्धी पुलिस ने काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट और अवैध हूटर लगे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान 16 बाइकों और दो कारों का चालान किया गया।
पुलिस टीम ने कस्बे के म्योरपुर रोड तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर काली फिल्म लगी गाड़ियों से अवैध फिल्में उतरवाईं। वहीं बिना नंबर प्लेट और अधूरे कागजात वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।
सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह और कस्बा इंचार्ज हरिकेश राम ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
